
गिरिडीह में प्रशासनिक मनमानी, रोक के बावजूद परिवार को किया बेघर
डीजे न्यूज, गिरिडीह : महादेव तालाब रोड स्थित एक मकान को उपायुक्त न्यायालय के अंतरिम रोक आदेश के बावजूद गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय के कर्मियों ने जबरन खाली करवा दिया। इस कार्रवाई में देवाशीष झा और उनके परिवार को घर से निकालकर उनका सामान सड़क पर फेंक दिया गया, जिससे परिवार बेघर हो गया।
उपायुक्त के आदेश की अनदेखी
मिली जानकारी के अनुसार, 31 जनवरी को उपायुक्त न्यायालय में सुनवाई के दौरान दोनों पक्ष उपस्थित थे, जिसके बाद अदालत ने मकान खाली कराने पर अंतरिम रोक लगा दी थी। लेकिन इसके बावजूद अनुमंडल कार्यालय के कर्मियों ने वादी दिलीप मरिक के पक्ष में जाकर मकान खाली करा दिया।
प्रशासनिक कार्रवाई पर उठे सवाल
इस घटना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर प्रशासनिक कर्मियों द्वारा एक परिवार को बेघर करने की निंदा हो रही है।
अब देखना यह होगा कि क्या जिला प्रशासन इस मामले में संज्ञान लेगा और दोषियों पर कार्रवाई करेगा या नहीं।