गिरिडीह में परिवहन विभाग का सख्त अभियान, बेंगाबाद टोल प्लाजा पर बिना हेलमेट 87 चालकों से 93 हजार का वसूला जुर्माना

Advertisements

गिरिडीह में परिवहन विभाग का सख्त अभियान, बेंगाबाद टोल प्लाजा पर बिना हेलमेट 87 चालकों से 93 हजार का वसूला जुर्माना

डीजे न्यूज, गिरिडीह :

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत गिरिडीह जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में बेंगाबाद टोल प्लाजा के पास ड्रिंक एंड ड्राइव जांच अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों के अनुपालन, हेलमेट और सीटबेल्ट के अनिवार्य उपयोग के बारे में जागरूक किया गया। जांच के क्रम में बिना हेलमेट चल रहे 87 दोपहिया वाहन चालकों से लगभग 93 हजार रुपये जुर्माने की राशि वसूली गई।

परिवहन विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि शराब या नशे की हालत में वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम-185 के तहत 10 हजार रुपये जुर्माना या 6 माह की जेल का प्रावधान है। नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें भविष्य में नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।

अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने हेतु पंपलेट व बुकलेट भी वितरित किए गए, ताकि सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति आमजन की जागरूकता बढ़े और दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top