
गिरिडीह में मंगलवार को लगेगा दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क शिविर
कृत्रिम अंग और श्रवण यंत्र किए जाएंगे वितरित
डीजे न्यूज, गिरिडीह : दिल्ली की समाजसेवी संस्था “तरुण मित्र परिषद” द्वारा जैन धर्मशाला, बड़ा चौक, गिरिडीह में एक विराट निःशुल्क दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प 11 फरवरी मंगलवार को प्रातः 10 बजे से शुरू होगा।
इस शिविर में दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग (हाथ और पैर), पोलियोग्रस्त बच्चों के लिए कैलिपर्स और ऑर्थोशूज (विशेष जूते), तथा श्रवणहीन बुजुर्गों के लिए श्रवण यंत्र निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे। 11 फरवरी को जरूरतमंदों का चयन कर उनके नाप लिए जाएंगे, जिसके बाद दिल्ली स्थित कार्यशाला में उपकरण तैयार कर 2 मार्च को यहीं वितरित किए जाएंगे।
प्रशासनिक अधिकारी भी होंगे शामिल
इस कार्यक्रम में गिरिडीह की उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी मुख्य अतिथि और समाज कल्याण अधिकारी स्नेहा कश्यप विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
जरूरतमंदों के लिए सुनहरा अवसर
तरुण मित्र परिषद द्वारा आयोजित इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायता करना है। अजय सेठी गुटू और अशोक जैन (महासचिव, जैन समाज) ने सभी जरूरतमंदों से इस अवसर का लाभ उठाने और अधिक से अधिक संख्या में शिविर में शामिल होने की अपील की है।
पत्रकारों और समाजसेवियों से अनुरोध है कि वे इस कार्यक्रम को कवर कर अधिक से अधिक दिव्यांगजनों तक यह जानकारी पहुँचाने में मदद करें।