
गिरिडीह में किसानों को मिला वैज्ञानिक मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण
डीजे न्यूज, गिरिडीह: जिले में जय माता दी मधुमक्खी पालक कल्याण समिति के सहयोग से 5 दिवसीय वैज्ञानिक मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जिला बागवानी कार्यालय के सहयोग से कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड सरकार के तहत संचालित हो रहा है।
उद्घाटन समारोह में जिला बागवानी अधिकारी ने किया दीप प्रज्वलन
14 फरवरी को हुए उद्घाटन समारोह में जिला बागवानी अधिकारी (DHO) वरुण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने किसानों को वैज्ञानिक तरीके से मधुमक्खी पालन के फायदों के बारे में जानकारी दी।
किसानों को मिला मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण
प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन विजय कुमार, सुनील कुमार, लॉ कुमार सिन्हा और दिग्विजय कुमार जैसे विशेषज्ञों ने किसानों को मधुमक्खी पालन की उन्नत तकनीकों, शहद उत्पादन बढ़ाने के उपायों और इस व्यवसाय से होने वाले आर्थिक लाभों के बारे में मार्गदर्शन दिया।
किसानों के लिए आर्थिक समृद्धि का अवसर
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय किसानों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा, जिससे उन्हें आधुनिक तकनीकों के माध्यम से मधुमक्खी पालन में दक्षता हासिल करने का अवसर मिलेगा। विशेषज्ञों ने बताया कि मधुमक्खी पालन को अपनाकर किसान अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं और आत्मनिर्भर बन सकते हैं।