

























































गिरिडीह में किसान जनता पार्टी ने निकाला आक्रोश मार्च

एसपी को ज्ञापन देकर कहा-तिसरी प्रकरण में निर्दोष ग्रामीणों को प्रताड़ित कर रही पुलिस
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह में किसान जनता पार्टी के निर्दोष कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमे की वापसी को लेकर मंगलवार को पार्टी के बैनर तले झंडा मैदान में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक के बाद शहरी क्षेत्र में एक आक्रोश मार्च निकाला गया, जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
आक्रोश मार्च पपरवाटांड़ एसपी कार्यालय पहुंचा, जहां पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में निर्दोष कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग की गई। पार्टी के नेताओं ने कहा कि उनके कार्यकर्ता 10 अप्रैल से तिसरी अंचल कार्यालय में रजिस्टर टू की प्रमाणित प्रति की मांग को लेकर शांतिपूर्वक धरने पर बैठे हुए थे।
एसडीपीओ का आश्वासन और हमला
पार्टी के नेताओं ने बताया कि एसडीपीओ द्वारा आश्वासन दिया गया था कि एक सप्ताह के अंदर प्रमाणित प्रति उपलब्ध करा दी जाएगी। लेकिन 28 अप्रैल को एक सोची-समझी साजिश के तहत तीसरी अंचल अधिकारी द्वारा निजी गुंडों से हमला करवाया गया, जिससे कई कार्यकर्ता घायल हुए। इस दौरान बहुत सारे कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
पार्टी के नेताओं ने कहा कि तिसरी थाना पुलिस लगातार रात में उनके घरों तक पहुंचकर दरवाजा खटखटाती है, जिससे परिवार के लोग डर जाते हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अपील की कि सभी निर्दोष कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए मुकदमे को वापस लिया जाए।
धरने की चेतावनी
पार्टी के नेताओं ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे शांतिपूर्वक 7 मई को अंबेडकर चौक के समक्ष धरना देंगे। इस अवसर पर मेरुलाल मरांडी, छत्रधारी सिंह, लालजीत बेसरा, मुकेश राय, बासदेव मरांडी, सामू हेंब्रम समेत सैकड़ों किसान और कार्यकर्ता मौजूद थे।



