


गिरिडीह में खेल भावना के साथ हुई गांधी शताब्दी समारोह की शुरुआत, फुटबॉल मैच बना आकर्षण का केंद्र
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
महात्मा गांधी के गिरिडीह आगमन के 100 वर्ष पूरे होने पर जिले में शताब्दी समारोह का आगाज़ खेल भावना के साथ हुआ। रविवार को तेतरिया स्टेडियम, पचंबा में एक दोस्ताना फुटबॉल मैच खेला गया, जिसने गांधी शताब्दी समारोह की शुरुआत को यादगार बना दिया।
गांधी आगमन शताब्दी समारोह समिति और जिला प्रशासन गिरिडीह के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस समारोह के अंतर्गत 6 और 7 अक्टूबर को कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं, जिनमें मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
फुटबॉल मुकाबले में प्रतिभा विकास क्लब, गिरिडीह ने पचंबा एकेडमी क्लब को 1-0 से मात दी। मैच का एकमात्र और निर्णायक गोल पहले हाफ में अर्पित कुमार (जर्सी नंबर 16) ने किया। आयोजन में नूरुल होदा और सुंदर पांडेय के नेतृत्व में मैच सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
समिति के सदस्य राजेश सिन्हा ने कहा —
> “गांधी जी के गिरिडीह आगमन की शताब्दी केवल ऐतिहासिक नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा का अवसर है।”
जानकारी के अनुसार, 6 और 7 अक्टूबर को चितरडीह, पचंबा हाई स्कूल मैदान और नगर भवन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, पदयात्रा और जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें सैकड़ों प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है।
