
गिरिडीह में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की चुनावी सरगर्मी तेज, 3 से 7 अगस्त तक नामांकन, पहले दिन तीन ने भरे पर्चा
डीजे न्यूज, गिरिडीह:
गिरिडीह में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला इकाई के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई। रविवार से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हुई, जो 7 अगस्त तक चलेगी। चुनाव प्रक्रिया के पहले दिन ही प्रमुख पदों के लिए कई डॉक्टरों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
अध्यक्ष पद के लिए डॉ. रियाज अहमद, सचिव पद के लिए डॉ. रितेश सिन्हा और कोषाध्यक्ष पद के लिए डॉ. नूतन लाल ने औपचारिक रूप से पर्चा भरा। सभी ने अपने समर्थकों के साथ चुनाव कार्यालय पहुंचकर नामांकन किया।
चुनाव प्रभारी डॉ. एस. के. डोकनिया ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के बाद स्क्रूटनी की जाएगी और फिर तय कार्यक्रम के अनुसार मतदान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कराया जाएगा। गिरिडीह में इस बार के चुनाव को लेकर डॉक्टरों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है। कई वर्षों से संगठन से जुड़े वरिष्ठ डॉक्टर भी चुनावी गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। संगठन को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी रणनीतियों पर काम कर रहे हैं।
मौके पर डॉ शशि भूषण चौधरी, डॉ उत्तम जलान, डॉ अरविंद कुमार, डॉ दीपक कुमार, डॉ नीरज डोकानिया, डॉ विकास लाल समेत कई चिकित्सक पदाधिकारी मौजूद थे।