
गिरिडीह में इलाज के दौरान प्रसूता की मौत, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप
डीजे न्यूज, गिरिडीह : पचंबा थाना क्षेत्र के बोडो स्थित कल्याण हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई। मृतका की पहचान रानी देवी, पति वरुण तुरी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रानी देवी ने जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बच्चे को जन्म दिया था। प्रसव के तुरंत बाद अत्यधिक रक्तस्राव होने पर चिकित्सक डॉ. नीलम देवी ने बेहतर इलाज के लिए मरीज को धनबाद रेफर करने की सलाह दी थी।
परिजन रानी देवी को एंबुलेंस से धनबाद ले जा रहे थे, तभी रास्ते में एंबुलेंस चालक ने कल्याण हॉस्पिटल, बोरो में भर्ती कराने की सलाह दी। परिजनों ने शाम करीब पांच बजे रानी देवी को उक्त अस्पताल में भर्ती कराया। हॉस्पिटल प्रबंधन ने मरीज के पूरी तरह ठीक होने का भरोसा दिया था, लेकिन भर्ती के एक घंटे के भीतर रानी देवी की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।
प्रसूता की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि घटना के बाद अस्पताल के अधिकांश स्टाफ मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर पचंबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है और मामले की निष्पक्ष जांच कर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।