गिरिडीह में हर्षोल्लास के साथ मना हरितालिका तीज व्रत 

Advertisements

गिरिडीह में हर्षोल्लास के साथ मना हरितालिका तीज व्रत 

डीजे न्यूज, गिरिडीह :

श्रद्धा और आस्था का पर्व हरितालिका तीज मंगलवार को गिरिडीह में पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। सुहागिनों ने अपने पति की लंबी आयु और वैवाहिक सुख-समृद्धि की कामना के लिए निर्जला व्रत रखकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।

सुबह से ही महिलाएं पूजा की तैयारी में जुटी रहीं। कई सुहागिनें घरों में तो कई मंदिरों में जाकर भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिक की आराधना करती नजर आईं। सोलह श्रृंगार किए सुहागिनों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिपूर्वक पूजा संपन्न की और तीज व्रत कथा का श्रवण भी किया।

खासकर नवविवाहिताओं में तीज का विशेष उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर हर मंदिर में तीज व्रत की छटा देखते ही बन रही थी। भक्ति, श्रद्धा और उत्साह के रंगों ने पूरे शहर की फिजा को तीजमय बना दिया।

सोलह श्रृंगार कर पूजा-अर्चना करती सुहागिनें एवं मंदिरों में उमड़ी भीड़।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top