गिरिडीह में होगा शाकद्वीपीय महाकुंभ

Advertisements

गिरिडीह में होगा शाकद्वीपीय महाकुंभ

सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ की बैठक में लिया निर्णय

डीजे न्यूज, गिरिडीह :

दीघरिया कला स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण में रविवार को सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कुलदीप मिश्रा ने की, जबकि संचालन जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार पाठक द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार एवं स्वस्तिवाचन के साथ हुई।

बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार उपाध्याय, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य महेश पाठक एवं प्रांतीय महासचिव शरत चंद्र भक्त की उपस्थिति रही। इस अवसर पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 10-11 जनवरी 2026 को गिरिडीह में शाकद्वीपीय महाकुंभ, जिला सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस महाकुंभ में झारखंड सहित देश के विभिन्न प्रांतों से शाकद्वीपीय समाज के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी महेश पाठक को सौंपी गई है। साथ ही बेंगाबाद प्रखंड कमिटी का विस्तार करते हुए कुलदीप मिश्र को अध्यक्ष, अरुण वैद्य को सचिव, द्वारका मिश्र को कोषाध्यक्ष, पुरुषोत्तम मिश्र, मुकेश पाठक, राजेश पाठक को उपाध्यक्ष, मनोज पाठक को सह सचिव, विपिन कुमार मिश्र को संगठन मंत्री तथा बिनोद मिश्र व बबलू पांडेय को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया।

संगठन को सशक्त बनाने हेतु बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक परिवार से ₹30 मासिक सदस्यता शुल्क लिया जाएगा, जिसकी शुरुआत बैठक से ही की गई। साथ ही शाकद्वीपीय समाज का पारिवारिक सर्वेक्षण करने का निर्णय भी लिया गया है।

बैठक में जिला मुख्यालय में शाकद्वीपीय भवन एवं संस्कृत विद्यालय की स्थापना के प्रस्ताव पर सहमति बनी, जिससे समाज के सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक भोज का आयोजन कर आपसी सौहार्द को और प्रगाढ़ किया गया।

बैठक में श्याम सुंदर मिश्रा, गौरीशंकर पाठक, सत्यनारायण पाठक, विपिन मिश्र, दिलीप मिश्र, कृष्ण मिश्र, कुमार पालव भक्त, द्वारिका मिश्र, मनोज पाठक, राजेश पाठक, मुक्तेश पाठक सहित समाज के अनेक वरिष्ठजन एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top