गिरिडीह में एक साथ 12 बीपीओ का तबादला, सात दिनों में योगदान का निर्देश

Advertisements

गिरिडीह में एक साथ 12 बीपीओ का तबादला, सात दिनों में योगदान का निर्देश

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रशासनिक दृष्टिकोण से लिया गया निर्णय

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिला प्रशासन ने समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यरत प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारियों (BPO)का बड़ा तबादला किया है। उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में 23 सितंबर को सम्पन्न जिला शिक्षा स्थापना समिति-सह-जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिए गए प्रशासनिक निर्णय के आलोक में यह आदेश जारी किया गया है।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कुल 12 प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारियों(बीपीओ) को एक प्रखण्ड से दूसरे प्रखण्ड में स्थानांतरित किया गया है।

तबादला सूची में शामिल प्रमुख नाम

क्रमांक

नाम

वर्तमान प्रखण्ड

नया पदस्थापन प्रखण्ड

1

गणेश मुखर्जी

बगोदर

डुमरी

2

कृष्णदेव सिंह

बेंगाबाद

गांडेय

3

मुकेश कुमार

बिरनी

सुरिया

4

बिनोद सुलेमान टोपनो

देवरी

बेंगाबाद

5

राजेंद्र प्रसाद मंडल

डुमरी

गनवन

6

श्रद्धा कुमारी

गांडेय

देवरी

7

गंगाधर पांडेय

गनवा

बगोदर

8

अरविंद कुमार रॉय

गिरिडीह

जमुआ

9

छोटेलाल साहू

जमुआ

बिरनी

10

भोला कुमार रॉय

पीरटांड

गिरिडीह

11

अक्षय कुमार प्रभाकरण

सुरिया

तिसरी

12

बैसिल मरांडी

तिसरी

पीरटांड

 

सात दिनों में योगदान का निर्देश

आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि सभी स्थानांतरित प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी पत्र निर्गत तिथि से 07 दिनों के भीतर अपने नए प्रखण्ड संसाधन केन्द्र (BRC) में योगदान सुनिश्चित करें।

साथ ही, संबंधित प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी-सह-प्रखण्ड संसाधन केन्द्र समन्वयक को भी निर्देश दिया गया है कि वे स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी कर जिला कार्यालय को प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।

अक्टूबर माह का वेतन नए प्रखण्ड से मिलेगा

जिला कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि सभी स्थानांतरित पदाधिकारियों का अक्टूबर 2025 का वेतन उनके स्थानांतरित प्रखण्ड संसाधन केन्द्र से ही भुगतान किया जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top