गिरिडीह में एक ही स्थान पर वर्षों से कार्यरत शिक्षा कर्मियों का तबादला 

Advertisements

गिरिडीह में एक ही स्थान पर वर्षों से कार्यरत शिक्षा कर्मियों का तबादला 

जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में प्रशासनिक दृष्टिकोण से लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटरों के स्थानांतरण का लिया गया निर्णय

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिला प्रशासन ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत लेखापाल सह-कंप्यूटर ऑपरेटरों का तबादला कर दिया है। उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में 23 सितंबर को संपन्न हुई जिला शिक्षा स्थापना समिति-सह-जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिए गए प्रशासनिक निर्णय के आधार पर यह आदेश जारी किया गया है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, गिरिडीह की ओर से जारी आदेश के अनुसार एक ही स्थान पर लंबे समय से कार्यरत लेखापाल सह-कंप्यूटर ऑपरेटरों को जिले के विभिन्न प्रखण्ड संसाधन केन्द्रों (BRC)में स्थानांतरित किया गया है।

तबादले की सूची इस प्रकार है :

क्रमांक

नाम

वर्तमान प्रखण्ड

नया पदस्थापन प्रखण्ड

अतिरिक्त प्रभार

1

संजय कुमार यादव

बेंगाबाद

बगोदर

गिरिडीह

2

मो. क्वमरुद्दीन अंसारी

बिरनी/देवरी

गांडेय

बेंगाबाद

3

कृष्ण कुमार श्रीवास्तव

बिरनी

धनवार

पीरटांड

4

गिर्धारी प्रसाद महतो

डुमरी

5

रमेश कुमार यादव

डुमरी

धनवार

सुरिया

6

बाबूलाल दास

गनवा

जमुआ

7

संजय कुमार रॉय

गिरिडीह

बगोदर

8

उमाशंकर भदानी

जमुआ

गनवा

तिसरी

9

पंकज कुमार विश्वकर्मा

पीरटांड

देवरी

 

सात दिनों में योगदान का निर्देश

जारी आदेश में कहा गया है कि सभी स्थानांतरित लेखापाल सह-कंप्यूटर ऑपरेटर पत्र निर्गत तिथि से 7 दिनों के भीतर अपने नए प्रखण्ड संसाधन केन्द्र में योगदान सुनिश्चित करें।

साथ ही, संबंधित प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी-सह-प्रखण्ड संसाधन केन्द्र समन्वयक को निर्देश दिया गया है कि वे स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी कर जिला कार्यालय को प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।

वेतन भुगतान नए प्रखण्ड से

आदेश के अनुसार, सभी स्थानांतरित लेखापाल सह-कंप्यूटर ऑपरेटरों का अक्टूबर का वेतन अब उनके नए पदस्थापित प्रखण्ड संसाधन केन्द्र से भुगतान किया जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top