
गिरिडीह में दिव्यांगों के लिए सेवा शिविर, कई को मिलेगा नया जीवन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : दिल्ली की प्रमुख समाजसेवी संस्था तरुण मित्र परिषद द्वारा जैन धर्मशाला में विराट दिव्यांग कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्यामा प्रसाद, अर्चना कुमारी (संरक्षण पदाधिकारी) एवं नीलम कुमारी (काउंसिलर, जिला बाल संरक्षण इकाई) ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रमुख उद्योगपति अशोक जैन पांड्या ने कहा कि तरुण मित्र परिषद का यह आयोजन अत्यंत सराहनीय है, जिसने हमें इस नेक कार्य में सहयोग करने का अवसर दिया। परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि सुमत प्रसाद व बिमला देवी जैन की स्मृति में कौशल, राकेश, मुकेश और राजेश जैन परिवार (दिल्ली) के सहयोग से यह 55वां दिव्यांग कैंप आयोजित किया गया।
दिव्यांगों को मिलेगा सहारा
इस शिविर में 45 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग (हाथ व पैर), 35 पोलियो कैलिपर्स, 15 ऑर्थो शूज़, 21 स्टिक, 1 वॉकर, 12 जोड़े बैसाखियां तथा 31 श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र प्रदान करने हेतु चयन किया गया। ये सभी उपकरण दिल्ली स्थित कार्यशाला में तैयार किए जाएंगे और 2 मार्च को यहीं वितरित किए जाएंगे।
समाजसेवा में बढ़-चढ़कर भागीदारी
इस अवसर पर परिषद के संगठन सचिव राकेश जैन, सह सचिव आलोक जैन, जैन समाज के गणमान्य लोग, पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लोकेश जैन सेठी ने किया।
अंत में परिषद के महासचिव अशोक जैन ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग करने वाले जैन समाज के अध्यक्ष विजय जैन सेठी, मंत्री अजय जैन सेठी (गुड्डु), जैन युवा संगठन, श्री दिगंबर जैन पंचायत, महिला समाज के सभी पदाधिकारीगण, जिला प्रशासन, मीडिया तथा सुमत प्रसाद व बिमला देवी जैन परिवार (दिल्ली) के प्रति आभार व्यक्त किया।
📞 अशोक जैन (महासचिव, तरुण मित्र परिषद)
मोबाइल: 9266638138, 9810138138