गिरिडीह में चुनें गए सर्वश्रेष्ठ पूजा पंडाल

Advertisements

गिरिडीह में चुनें गए सर्वश्रेष्ठ पूजा पंडाल

कोयलांचल चैंबर जल्द करेगा सम्मान समारोह का आयोजन

डीजे न्यूज, गिरिडीह:

बेहतर दुर्गा पूजा समितियों के चयन और सम्मान की तैयारी को लेकर कोयलांचल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार को वंडर वर्ल्ड हॉल, बरगंडा में आयोजित हुई। बैठक में निर्णायक मंडली के सदस्य भी उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता राहुल बर्मन ने की जबकि संचालन संयोजक अरविंद कुमार ने किया। समिति के सदस्यों ने विभिन्न मानकों पर गहन विचार-विमर्श करते हुए उत्कृष्ट पूजा समितियों का चयन किया। चयन के लिए भव्य पंडाल, आकर्षक विद्युत सज्जा, साफ-सफाई व सजावट, अनुशासन, तथा भव्य मेले के आयोजन जैसी श्रेणियों को आधार बनाया गया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही सम्मान समारोह की तिथि घोषित की जाएगी, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली समितियों को सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर सचिव गोपाल दास भदानी, दिवेन तिवारी, सुजीत कपिसवे, राजेश गुप्ता, धर्म प्रकाश, मुकेश आनंद केशरी, राहुल कुमार, रवि राज, रामजी प्रसाद के साथ पत्रकार बिनोद शर्मा, मुज्तबा अंसारी और विकास सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top