गिरिडीह में बेखौफ कोयला चोरों का हमला, सीसीएल सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट, तीन घायल

Advertisements

गिरिडीह में बेखौफ कोयला चोरों का हमला, सीसीएल सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट, तीन घायल

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिले में कोयला चोरों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला सीसीएल क्षेत्र से सामने आया है, जहां कोयला चोरों ने रात्रि गश्ती कर रहे सुरक्षा कर्मियों पर हमला कर दिया। इस घटना में तीन सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज सीसीएल अस्पताल में चल रहा है।

घायल सुरक्षा गार्ड रिंकू और अन्य ने बताया कि सीसीएल की गश्ती टीम को सूचना मिली थी कि सीपी साइडिंग में बड़ी संख्या में कोयला चोर धावा बोल चुके हैं। जैसे ही गश्ती दल मौके पर पहुंचा और उन्हें खदेड़ने की कोशिश की, वैसे ही 100 से अधिक की संख्या में मौजूद कोयला चोरों ने अचानक हमला कर दिया।

हमले के दौरान एक सुरक्षा कर्मी श्याम सुंदर को चोरों ने घेर लिया और झाड़ियों की ओर घसीट ले गए। हालांकि साथी जवानों ने किसी तरह उसे बचा लिया। घटना के बाद घायल तीनों जवानों को सीसीएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि सीसीएल की खदानों और रेलवे लोडिंग प्वाइंट पर आए दिन कोयला चोर धावा बोलते हैं। पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद कोयला चोरी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top