

गिरिडीह में अवैध खनन पर शिकंजा कसने की तैयारी
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिले में चल रहे अवैध पत्थर, कोयला, अभ्रक व बालू उत्खनन और परिवहन की गहन समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध खनन व परिवहन में शामिल लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही अवैध खनिज लदे वाहनों की नियमित जांच और छापेमारी अभियान तेज करने का आदेश दिया गया।
उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को समन्वय बनाकर काम करना होगा। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि जिले में खनन माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी व फैक्टरी इंस्पेक्टर समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
