
गिरिडीह में आंधी के दौरान पेड़ की डाल गिरने से महिला की मौत, तीन अन्य घायल
डीजे न्यूज, गिरिडीह: जिले के पचंबा रोड स्थित भंडारीडीह 28 नंबर के पास बुधवार शाम करीब 6:30 बजे तेज आंधी के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। सब्जी बेच रहीं महिलाओं और एक पुरुष पर आम के पेड़ की मोटी डाल गिर गई, जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान चंदनडीह निवासी सोमरी देवी (महिला) की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हैं।
घटना के संबंध में बताया गया कि तेज आंधी-पानी के दौरान आम के पेड़ की भारी डाल 11,000 वोल्ट के बिजली तार को तोड़ते हुए नीचे गिर गई। उस समय मौके पर सब्जी बेच रहीं सोमरी देवी, किशनी देवी, केदार महतो और मधहैया सुग्गसार निवासी राधिका देवी उसकी चपेट में आ गए।
घटना की सूचना मिलते ही पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के क्रम में सोमरी देवी की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन का उपचार जारी है।
इधर, घटना पर दुख जताते हुए भाजपा नेत्री प्रोफेसर विनीता कुमारी ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद और निंदनीय है। उन्होंने मृतका के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दुख सहने की शक्ति देने की कामना की। साथ ही जिला प्रशासन से मृतक परिवार को उचित मुआवजा और घायलों को समुचित इलाज मुहैया कराने की अपील की।