

गिरिडीह में “आदि कर्मयोगी अभियान” के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार गुरुवार को डीपीआरसी भवन में “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (DA-JGUA)” एवं “प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (PM-Janman)” के अंतर्गत “आदि कर्मयोगी अभियान” के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ।

जिला कल्याण पदाधिकारी ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि झारखंड के 22 जिलों के 224 प्रखंडों के 7100 गांवों में से गिरिडीह जिले के 09 प्रखंडों के 143 ग्रामों को इस अभियान में शामिल किया गया है। अभियान के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, आवास, पेयजल, विद्युत, मोबाइल कनेक्टिविटी, स्किल डेवलपमेंट, छात्रावास निर्माण, वनाधिकार पट्टा, कृषि व पशुपालन सहित 25 से अधिक योजनाओं का लाभ जनजातीय समाज तक सैचुरेशन मोड में पहुँचाया जाएगा।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि इस अभियान का उद्देश्य समाज के वंचित जनजातीय वर्ग को योजनाओं से जोड़कर मुख्यधारा में लाना है। इसके तहत 28 एवं 29 अगस्त को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है।
अनुमंडल पदाधिकारी ने समिति को निर्देश दिया कि अभियान के क्रियान्वयन की सतत मॉनिटरिंग की जाए और गति शक्ति पोर्टल पर योजनाओं की प्रगति का संधारण सुनिश्चित हो। प्रखंड विकास पदाधिकारियों को ग्राम सभाओं के माध्यम से जरूरतों का विश्लेषण कर डीपीआर तैयार कर राज्य मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने शपथ ली कि वे इस अभियान का हिस्सा बनकर जनजातीय समुदाय के उत्थान में अपनी भूमिका निभाएंगे।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, DPM UID, DPM JSLPS समेत कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
