
























































गिरिडीह में 28 नवम्बर को अनक्लेम्ड डिपॉजिट शिविर का आयोजन

जागरूकता व समाधान—दोनों एक ही मंच पर
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिले में लंबे समय से निष्क्रिय पड़े बैंक खातों व जमा योजनाओं को पुनः सक्रिय करने और जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से गिरिडीह जिला प्रशासन द्वारा 28 नवंबर 2025 को एक जिला स्तरीय विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस), भारत सरकार के निर्देशानुसार आयोजित यह विशेष शिविर नगर भवन, गिरिडीह में प्रातः 11:30 बजे से प्रारंभ होगा, जिसका शुभारंभ उपायुक्त रामनिवास यादव करेंगे।
जागरूकता व समाधान—दोनों एक ही मंच पर
इस शिविर में जिले के विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे, जो आम लोगों को उनके अनक्लेम्ड अकाउंट, सावधि जमा (FD), पीपीएफ और अन्य जमा योजनाओं से संबंधित अद्यतन जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, निष्क्रिय खातों को पुनर्जीवित करने तथा बकाया राशि प्राप्त करने की प्रक्रिया भी सरल तरीके से समझाई जाएगी।
अग्रणी जिला प्रबंधक, गिरिडीह श्री अमृत चौधरी ने बताया कि कई लोग अनजाने में वर्षों तक बैंक खातों को उपयोग में नहीं लाते, जिससे वे अनक्लेम्ड डिपॉजिट की श्रेणी में चले जाते हैं। ऐसे खातों की पहचान और समाधान हेतु यह शिविर बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने जिलेवासियों से आग्रह किया कि वे अपने पुराने बैंक दस्तावेज, जमा योजनाओं की पासबुक, या मृतक परिजनों के बैंक खाते से जुड़े प्रमाण लेकर शिविर में अवश्य उपस्थित हों।
इस पहल से बैंकिंग क्षेत्र में पारदर्शिता बढ़ेगी और निष्क्रिय धनराशि पुनः सक्रिय वित्तीय प्रणाली में वापसी कर सकेगी। जिला प्रशासन ने आम जनता से अधिकाधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।



