गिरिडीह में 21 से 28 नवंबर तक चलेगा सेवा का अधिकार सप्ताह, हर पंचायत में लगेगा शिविर

Advertisements

गिरिडीह में 21 से 28 नवंबर तक चलेगा सेवा का अधिकार सप्ताह, हर पंचायत में लगेगा शिविर
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह में 21 नवंबर से 28 नवंबर तक आयोजित होने वाले “सेवा का अधिकार सप्ताह” को लेकर उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, बीडीओ, सीओ एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सप्ताह भर चलने वाले इस विशेष अभियान के दौरान सभी पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएँ, जहाँ ग्रामीणों को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का ऑन-द-स्पॉट लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिविरों का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ग्रामीण बिना किसी परेशानी के योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकें और पात्रता के अनुसार तुरंत लाभ ले सकें।
शिविरों में होने वाली मुख्य गतिविधियाँ
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जनहित में आयोजित इन शिविरों में निम्न प्रमुख सेवाओं से संबंधित आवेदन प्राथमिकता के आधार पर लिए जाएँगे।
जाति प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र
जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र
नया राशन कार्ड
दाखिल-खारिज मामलों का निष्पादन
भूमि मापी एवं भूमि धारण प्रमाण पत्र
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की स्वीकृति
साथ ही “झारखंड राज्य सेवा गारंटी अधिनियम, 2011” के अंतर्गत सूचीबद्ध सेवाओं से संबंधित आवेदन भी स्वीकार कर उनका त्वरित निष्पादन किया जाएगा।
ग्रामीणों से सीधे संवाद पर रहेगा फोकस
उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए प्रशासन सीधे जनता से संवाद स्थापित करेगा और उनकी समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देगा। उन्होंने निर्देश दिया कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र लाभुक योजना से वंचित न रह जाए।
सभी प्रखंडों को निर्देशित किया गया है कि अधिक से अधिक ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि योजनाओं का लाभ व्यापक स्तर पर लोगों तक पहुँच सके।
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है और जिला प्रशासन इसे मिशन मोड में लागू करने जा रहा है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top