
गिरिडीह में 17.96 लाख लोगों को फाइलेरिया की दवा देने का लक्ष्य
फाइलेरिया की दवा अवश्य खाएं और गिरिडीह को फाइलेरिया मुक्त बनाने में सहयोग करें : नमन प्रियेश लकड़ा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (MDA) कार्यक्रम की शुरुआत आज सदर अस्पताल से उपायुक्त नमन प्रियेश ने की।
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने आम जनता से अपील की कि फाइलेरिया की दवा अवश्य खाएं और गिरिडीह को फाइलेरिया मुक्त बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यह दवा पूरी तरह सुरक्षित है और समय पर इसका सेवन करने से भविष्य में इस बीमारी से बचा जा सकता है।
इस अवसर पर सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला आरसीएच पदाधिकारी, जिला मलेरिया पदाधिकारी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
25 फरवरी तक चलेगा अभियान
गिरिडीह जिले के बगोदर, जमुआ, पीरटांड़ और देवरी को छोड़कर सभी प्रखंडों में 10 फरवरी से 25 फरवरी तक MDA कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत कुल 17,96,517 लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा देने का लक्ष्य रखा गया है। आज सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर DEC और Albendazole की एकल खुराक देकर इसकी शुरुआत की गई।
घर-घर जाकर दी जाएगी दवा
11 फरवरी से 25 फरवरी तक 3510 प्रशिक्षित दवा प्रशासक (सहिया, सेविका और वॉलंटियर) घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाएंगे। 1755 बूथों पर दवा वितरण किया जाएगा, जिसकी निगरानी 342 पर्यवेक्षक करेंगे। किसी भी प्रतिकूल प्रभाव से निपटने के लिए जिला और प्रखंड स्तर पर RRT टीमों का गठन किया गया है।
क्या है फाइलेरिया?
फाइलेरिया मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलने वाली गंभीर बीमारी है, जिससे हाथी पांव (Elephantiasis) और हाइड्रोसील जैसी समस्याएं हो सकती हैं। संक्रमण के शुरुआती वर्षों में कोई लक्षण नहीं दिखते, लेकिन धीरे-धीरे बुखार, पैरों में सूजन और दर्द होने लगता है।
कैसे करें बचाव?
1. हर साल एक बार फाइलेरिया की दवा खाना जरूरी है, ताकि अगली पीढ़ी को इस बीमारी से बचाया जा सके।
2. DEC और Albendazole की एकल खुराक 80-90% तक इस बीमारी पर नियंत्रण पा सकती है।
3. दवा खाली पेट नहीं लेनी चाहिए।
4. दो साल से छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाएं और गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति दवा का सेवन न करें।
5. दवा खाने के बाद सिरदर्द, उल्टी, चक्कर या बुखार हो सकता है, लेकिन यह सामान्य प्रभाव हैं।
उपायुक्त ने की अपील
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने आम जनता से अपील की कि दवा प्रशासक की उपस्थिति में फाइलेरिया की दवा अवश्य खाएं और गिरिडीह को फाइलेरिया मुक्त बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यह दवा पूरी तरह सुरक्षित है और समय पर इसका सेवन करने से भविष्य में इस बीमारी से बचा जा सकता है।