गिरिडीह की शांति व्यवस्था में पुलिस मित्रों की भूमिका सराहनीय : एसपी डॉ. बिमल कुमार

Advertisements

गिरिडीह की शांति व्यवस्था में पुलिस मित्रों की भूमिका सराहनीय : एसपी डॉ. बिमल कुमार
पुलिस मित्र सम्मान समारोह आयोजित, सात थाना क्षेत्रों के नागरिकों को किया सम्मानित
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस की ओर से रविवार को नगर भवन में ‘पुलिस मित्र सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी डॉ. विमल कुमार शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्व-त्योहारों के दौरान सामाजिक सौहार्द एवं शांति बनाए रखने में सहयोग देने वाले नागरिकों को सम्मानित करना था।
इस मौके पर गिरिडीह सदर अनुमंडल क्षेत्र के सात थाना क्षेत्रों नगर, मुफ्फसिल, पचम्बा, गांडेय, बेंगाबाद, ताराटांड और अहिल्यापुर के नागरिकों को एसपी द्वारा शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ये सभी लोग रामनवमी, मुहर्रम सहित अन्य प्रमुख पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में पुलिस का सक्रिय सहयोग कर चुके हैं। समारोह को संबोधित करते हुए एसपी डॉ. विमल कुमार ने कहा कि गिरिडीह के लोगों ने हर पर्व-त्योहार में आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द का परिचय दिया है। यह साबित करता है कि गिरिडीह के लोग अमनपसंद हैं। इस शांति व्यवस्था में पुलिस मित्रों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है। उन्होंने आगे कहा कि गिरिडीह का हर नागरिक पुलिस का मित्र है और यही संबंध समाज को सुरक्षित और मजबूत बनाता है।
इस अवसर पर एएसपी अभियान सुरजीत कुमार, एसडीपीओ जितवाहन उरांव, डीएसपी नीरज कुमार सिंह, साइबर डीएसपी आबिद खान, इंस्पेक्टर सह मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, कौसर अली, कमाल खां समेत अनेक पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
पुलिस मित्र सम्मान समारोह के माध्यम से गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर सामुदायिक सहभागिता और पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर तालमेल का संदेश दिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top