गिरिडीह के तिसरी में शादी से पहले दूल्हे ने दी जान

Advertisements

गिरिडीह के तिसरी में शादी से पहले दूल्हे ने दी जान

बारात के लिए गाड़ी और अनाज की व्यवस्था नहीं होने से आहत था विजय

डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : झारखंड के गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र में एक दूल्हे ने शादी से पहले आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 24 वर्षीय विजय मरांडी के रूप में हुई है, जो तिसरी थाना क्षेत्र के पंदनाटांड़ गांव का निवासी था। विजय की शादी 20 अप्रैल को होनी थी और आदिवासी रीति-रिवाज से हल्दी सहित अन्य रस्में पूरी हो चुकी थीं।

गरीबी के कारण नहीं हो पाई बारात की तैयारी

बारात के लिए गाड़ी और अनाज की व्यवस्था नहीं होने से विजय काफी परेशान था। उसके पिता गोला मरांडी भी गरीबी के कारण बारातियों के लिए अनाज और गाड़ी की व्यवस्था नहीं कर पाए। इस बात को लेकर विजय अपने पिता से उलझ गया और किसी भी हाल में गाड़ी और बारातियों के खाने के लिए चावल व अन्य सामग्रियों की व्यवस्था कराने को कहा।

आत्महत्या से पहले की घटनाएं

बारात निकलने के कुछ घंटे पहले विजय गुस्से में घर से निकल गया और फिर नहीं लौटा। परिवार के लोग उसकी खोजबीन करने लगे, लेकिन विजय का कोई पता नहीं चला। तीन दिनों तक परिवार के लोग विजय की तलाश में कई गांव और जंगल में भटकते रहे।

 

शव की बरामदगी

मंगलवार को पंदनाटांड़ और रोहनटांड़ के बीच स्थित जंगल में एक पेड़ पर विजय का शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है।

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

विजय की मौत से उसकी मां संझली सोरेन सहित परिवार के अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। गांव के लोगों ने भी इस घटना पर दुख जताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top