



गिरिडीह के तेलोडीह में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात
डीजे न्यूज, गिरिडीह : तेलोडीह पंचायत और करहरबारी क्षेत्र में मंगलवार की देर रात करीब नौ बजे जंगली हाथियों के एक बड़े झुंड ने अचानक घुसकर भारी उत्पात मचा दिया। हाथियों ने घर मकान, बाउंड्री वाल तोड़ते हुए फसलों को रौंदते हुए आगे बढ़ते रहे जिससे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बना रहा ।

सुबह करहरबारी और तीलोडीह में नुकसान का अलग-अलग किया गया निरीक्षण
रात के उत्पात के बाद बुधवार की सुबह करहरबारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुमताज अंसारी, तेलोडीह मुखिया शब्बीर आलम और झामुमो नेता फरदीन इम्तियाज अहमद ने अलग-अलग प्रभावित इलाकों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया। करहरबारी पंचायत के बड़कीटांड़ गांव में स्थिति अधिक गंभीर पाई गई। मुखिया प्रतिनिधि मुमताज अंसारी ने बताया कि “गांव में कई घरों को हाथियों ने ध्वस्त कर दिया है, जिससे कई परिवार बेघर हो गए हैं और बड़ी आर्थिक क्षति हुई है।”

इधर तेलोडीह में मुखिया शब्बीर आलम ने बताया कि “किसी घर के टूटने की सूचना नहीं है, लेकिन कई जगह बाउंड्री वाल, धान की फसल और आलू की खेती को भारी नुकसान पहुंचा है।” झामुमो नेता फरदीन इम्तियाज अहमद भी सुबह बड़की टांड़ पहुंचे, टूटे घरों के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया।

तो वहीं नुकसान का निरीक्षण करने के बाद जनप्रतिनिधियों ने संबंधित विभागों से कहा कि कृषि और आवासीय नुकसान का त्वरित सर्वे कर प्रभावित सभी परिवारों को उचित मुआवजा उपलब्ध कराया जाए, ताकि कोई भी परिवार संकट से बाहर आने में कठिनाई न झेले।