
गिरिडीह के सरिया में नकाबपोश अपराधियों ने की डकैती, 1 लाख 74 हजार नगद व तीन लाख की जेवरात ले गए अपराधी
डीजे न्यूज, सरिया, गिरिडीह :
सरिया थाना क्षेत्र के अच्छुआटांड़ गांव में बीते शनिवार की रात पांच नकाबपोश अपराधियों ने एक घर में घुसकर डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। अपराधी छत का एलवेस्टर तोड़कर घर में दाखिल हुए और गृहस्वामी को बंधक बनाकर मारपीट की। डकैतों ने घर में शादी के लिए रखे 1 लाख 74 हजार रुपये नगद, 3 ग्राम सोने के जेवर और 400 ग्राम चांदी के जेवर लूट लिए।
रात 12 बजे दिया घटना को अंजाम
पीड़ित जितेंद्र मंडल ने बताया कि शनिवार रात लगभग 12 बजे पांच नकाबपोश अपराधी उनके घर में घुसे। आवाज सुनकर जब उन्होंने विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें अपने कब्जे में लेकर मारपीट की और डराकर शांत कर दिया। अपराधी घर में रखे शादी के खर्च के लिए जमा नकदी और कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही सरिया पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए इलाके में छानबीन कर रही है।
शादी की तैयारियों पर पानी फिरा
पीड़ित जितेंद्र मंडल ने बताया कि उनके घर में कुछ दिनों बाद शादी का कार्यक्रम होने वाला था। इसी वजह से घर में नगदी और जेवर रखे थे, जिसे अपराधी लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद से परिवार में दहशत का माहौल है।
पुलिस ने बताया चोरी की घटना
घटना को लेकर सरिया एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई है और हर पहलू पर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह लूट की नहीं बल्कि चोरी की घटना है। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम को लगाया गया है।
ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग
घटना की सूचना मिलने पर रविवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जुटे और घटना की निंदा की। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
पुलिस इस मामले में हर संभव पहलू से जांच में जुटी है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।