
गिरिडीह के पूर्व भाकपा विधायक ओमीलाल आजाद नहीं रहें
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह के पूर्व भाकपा विधायक ओमीलाल आजाद का शुक्रवार को जमशेदपुर के एक अस्पताल में इलाज के क्रम में निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से गिरिडीह के साथ-साथ राज्य की वामपंथी विचाराधारा के लोगों में शोक की लहर है।
माकपा के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा है कि सीपीएम का राज्य सचिवमंडल भाकपा के वरिष्ठ नेता और गिरीडीह से बिहार विधानसभा के सदस्य रहे कामरेड ओमीलाल आजाद के निधन पर गहरे दुख का इजहार करता है। ओमीलाल आजाद ने राष्ट्रीय मोर्चा की देवगौड़ा सरकार मे कृषि मंत्री रहे और भाकपा के दिग्गज नेता चतुरानन मिश्र के साथ मिलकर गिरीडीह में कोयला, माइका और विभिन्न असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को एटक के झंडे तले संगठित करने का काम किया था। ओमीलाल आजाद एक संवेदनशील कम्युनिस्ट नेता थे और मार्क्सवाद के अच्छे जानकार भी। उन्होंने गिरीडीह में लाल झंडा का प्रभाव बढ़ाने में काफी योगदान दिया था। उनके निधन पर सीपीएम का राज्य सचिवमंडल शोक व्यक्त करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राज्य परिषद तथा उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट करता है।