गिरिडीह के महेशलुंडी में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर, 

Advertisements

गिरिडीह के महेशलुंडी में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर, 

150 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सीसीएल गिरिडीह के तत्वावधान में महेशलुंडी स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। उदघाटन मुखिया शिवनाथ साव और चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में 150 से अधिक पुरुष, महिला और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच हुई।

शिविर में सीसीएल के एएमओ डॉ. शिव शंकर मेहरा, वरिष्ठ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनुराग, डॉ. आर्या, सीसीएल अस्पताल कर्मी सिस्टर प्रतिमा, सिस्टर सुनीता, मो. खुर्शीद, सुरेंद्र कुमार, स्वास्थ्य उपकेंद्र महेशलुंडी की सीएचओ सोनी कुमारी और बीटीटी राम शंकर शर्मा समेत अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद थे।

सीसीएल के सीएस आर पहल के तहत शिविर लगाया गया था।  डॉ. एसएस मेहरा ने बताया कि सीसीएल गिरिडीह समय-समय पर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत विभिन्न इलाकों में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करती रही है। इसी कड़ी में महेशलुंडी में भी शिविर लगाया गया, जिसमें बीपी, शुगर आदि की जांच की गई और मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां भी दी गईं।

==स्थानीय लोगों के लिए फायदेमंद पहल: महेशलुंडी के मुखिया शिवनाथ साव ने कहा कि सीसीएल द्वारा इस तरह के हेल्थ चेकअप कैंप से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का सीधा लाभ मिलता है। उन्होंने बताया कि अब तक महेशलुंडी में तीन बार इस तरह के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाए जा चुके हैं, जिससे ग्रामीणों को काफी लाभ हुआ है। उन्होंने आगे भी सीसीएल को सहयोग देने की बात कही।

शिविर को सफल बनाने में महेशलुंडी उप मुखिया रमेश कुमार कंधवे, सुरेश प्रसाद मंडल, बासुदेव दास, राजेंद्र हजाम, जितेंद्र साव, ललन प्रसाद, सागर कुमार, राजू अंसारी समेत कई स्थानीय लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top