Advertisements

गिरिडीह के खुखरा में तीन बच्चों समेत पिता का मिला शव
बच्चों की हत्या कर पिता के फंदे से लटकने की आशंका
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : खुखरा थाना क्षेत्र के महेशलिट्टी गांव में एक घर से चार शव पाया गया है। यह शव एक बाप व तीन बच्चे का है।आशंका जताया जा रहा है कि पिता ने तीन बच्चो को गला दबाकर मार कर खुद फांसी के फंदे में लटक गया।
मृतकों में दो बेटी एक बेटा व पिता शामिल हैं। मृतकों में आफरीन 12 साल, जेबा नाज 6 साल व सफाउल 8 साल व सनाउल 36 साल शामिल हैं। सनाउल राजमिस्त्री का काम करता था।घर मे राशन व कपड़ा का दुकान भी है। पत्नी कल ही मायके इलाज कराने गई थी।
Video Player
00:00
00:00