गिरिडीह के केंदुआ बिरनी में पुस्तकालय निर्माण की मांग, प्रधान सचिव को लिखा पत्र

Advertisements

गिरिडीह के केंदुआ बिरनी में पुस्तकालय निर्माण की मांग, प्रधान सचिव को लिखा पत्र

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह के केंदुआ बिरनी के निवासी राजेश कुमार ने प्रधान सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, झारखंड सरकार को पत्र लिखकर केंदुआ बिरनी में पुस्तकालय निर्माण की मांग की है। राजेश कुमार ने पत्र में कहा है कि केंदुआ बिरनी एक पिछड़ा क्षेत्र है, जहां शिक्षा की स्थिति बहुत खराब है।

राजेश कुमार ने कहा कि यहां के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए शहरों में जाना पड़ता है, जिससे उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यहां के छात्रों को पुस्तकालय जैसी मूलभूत सुविधा की कमी है, जिससे उन्हें अपने अध्ययन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

राजेश कुमार ने प्रधान सचिव से अनुरोध किया है कि वे केंदुआ बिरनी में पुस्तकालय निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय निर्माण से यहां के छात्रों को अपने अध्ययन में मदद मिलेगी, और वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम होंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top