गिरिडीह के एनएसयूआई नेता अभय कुमार का इस्तीफा, बोले– अब संगठन में विचारों की नहीं गुटों की लड़ाई है

Advertisements

 

गिरिडीह के एनएसयूआई नेता अभय कुमार का इस्तीफा, बोले– अब संगठन में विचारों की नहीं गुटों की लड़ाई है

डीजे न्यूज़,गिरिडीह :

कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव एवं पूर्व जिला अध्यक्ष गिरिडीह अभय कुमार ने रविवार को संगठन के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।

अभय कुमार ने कहा कि उन्होंने यह निर्णय व्यक्तिगत कारणों और संगठन के अंदर बढ़ती गुटबाजी के कारण लिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान में संगठन के अंदर विचारधारा की बजाय गुटों की राजनीति हावी है, जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल प्रभावित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि वे अब भी कांग्रेस की मूल विचारधारा में आस्था रखते हैं, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में छात्र संगठन के पद पर बने रहना उचित नहीं समझते।

अभय कुमार लंबे समय से एनएसयूआई से जुड़े रहे हैं और गिरिडीह जिला इकाई में कई वर्षों तक सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। उनके इस्तीफे से स्थानीय छात्र राजनीति में हलचल मच गई है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top