



गिरिडीह के डीटीओ ने गांधीगिरी से दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सड़क सुरक्षा माह 2026 के अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार एवं डीएसपी कौसर अली के नेतृत्व में बगोदर एवं योगीटांड़ में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। रोड सेफ्टी रोज ऐट रोड के तहत अधिकारियों ने गांधीगिरी के माध्यम से आम लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया। कई बाइक चालकों को फूल देकर उन्हें सड़क यातायात के नियमों का पालन करने की सलाह दी गई।
कार्यक्रम के दौरान लोगों को हिट एंड रन एवं गुड सेमेरिटन योजना की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करने वाले नागरिकों को कानून द्वारा संरक्षण प्रदान किया जाता है। साथ ही सभी से वाहन चलाते समय यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की गई।
इस अवसर पर आम लोगों के बीच माला, गुलाब, रोड सेफ्टी हैंडबुक एवं रोड सेफ्टी पंपलेट का वितरण किया गया। उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई और सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक किया गया।
अधिकारियों ने दुपहिया वाहन चलाते समय चालक एवं पीछे बैठे सवारी दोनों के लिए हेलमेट पहनने की अनिवार्यता पर जोर दिया। वहीं कार चालकों को सीट बेल्ट के उपयोग के प्रति भी सजग किया गया। साथ ही नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने तथा जल्दबाजी में ओवरटेक से बचने की सलाह दी गई।
अधिकारियों ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर ही सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सकती है।



