गिरिडीह के बिरनी में सर्पदंश से भाई-बहन की मौत

Advertisements

गिरिडीह के बिरनी में सर्पदंश से भाई-बहन की मौत

डीजे न्यूज, बिरनी (गिरिडीह) : गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड अंतर्गत भरकट्टा ओपी क्षेत्र के बलगो तुरी टोला में गुरुवार की रात एक हृदयविदारक घटना घटी। जहरीले सर्पदंश से 15 वर्षीय शीतल कुमारी और 12 वर्षीय बीरेंद्र तुरी दोनों सगे भाई-बहन ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक हादसे से पूरा गांव शोक में डूब गया है।

जानकारी के अनुसार, बलगो निवासी राजकुमार तुरी का परिवार गुरुवार रात भोजन कर अपने-अपने कमरों में सोया हुआ था। भाई-बहन अपने कमरे में चौकी पर लेटे थे कि रात करीब 11 बजे एक जहरीला सांप चौकी पर चढ़ आया और दोनों के हाथ में काट लिया। अचानक दर्द से चीखने पर परिजन पहुंचे तो देखा कि चौकी के नीचे बड़ा जहरीला सांप मौजूद है।

ग्रामीणों की मदद से दोनों को तुरंत सदर अस्पताल, गिरिडीह ले जाया गया। लेकिन विष के असर से शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे छोटे भाई बीरेंद्र की मौत हो गई। नौ घंटे बाद दोपहर करीब 12 बजे बड़ी बहन शीतल ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार शाम ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान घर में कोहराम मचा रहा। मां सुनैना देवी रो-रोकर बार-बार बेहोश हो जा रही थीं, वहीं पिता राजकुमार तुरी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही मुखिया कुसुम देवी, उनके पति दीपक दास, जीप सदस्य सूरज सुमन, उपप्रमुख शेखर शरण दास और भाजपा नेता मनोज सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव के लिए गहरा आघात है, जिसकी पीड़ा लंबे समय तक बनी रहेगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top