
गिरिडीह के बिरनी में स्कार्पियो पलटी, दो युवकों की मौत, चार गंभीर
डीजे न्यूज, बिरनी, गिरिडीह : भरकट्टा ओपी क्षेत्र के बलगो पंचायत अंतर्गत सलयडीह-चुनीयां अहरी के पास अनियंत्रित स्कार्पियो (जेएच 09आर 9288) पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में चालक समेत दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान
हादसे में चरघरा-पहरियाडीह निवासी आकाश कुमार राय (20 वर्ष), जो विनोद राय उर्फ दामोदर राय का पुत्र था, और मधुबन थाना क्षेत्र के डोकीटांड निवासी बिट्टू कुमार (19 वर्ष), जो संतोष तुरी का पुत्र था, की मौत हो गई।
घायलों की स्थिति गंभीर
हादसे में मधुबन थाना क्षेत्र के डोकीटांड के चार युवक – विवेक कुमार (18 वर्ष), जीतन तुरी (18 वर्ष), डब्लू राय (18 वर्ष) और संतोष राय (18 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बिट्टू कुमार को मृत घोषित कर दिया। अन्य चार युवकों का इलाज अस्पताल में जारी है।
कैसे हुआ हादसा
बताया जाता है कि मधुबन थाना क्षेत्र के सभी युवक अपने दोस्त आकाश कुमार राय के घर चरघरा-पहरियाडीह आए हुए थे। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे, सभी युवक स्कार्पियो से भरकट्टा नाश्ता करने गए थे। नाश्ता करने के बाद घर लौटते समय सलयडीह-चुनीयां अहरी के पास स्कार्पियो असंतुलित होकर पलट गई।
पुलिस ने स्कार्पियो जब्त कर शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
हादसे की सूचना मिलते ही भरकट्टा ओपी के पदाधिकारी संतोष कुमार दुबे और आनंदी प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्कार्पियो को जब्त कर लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
हादसे की खबर सुनते ही मृतकों के स्वजन रो-रोकर बेहाल हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।