गिरिडीह के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पद्मेश्वर मिश्रा को भावुक माहौल में दी गई विदाई

Advertisements

गिरिडीह के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पद्मेश्वर मिश्रा को भावुक माहौल में दी गई विदाई
डीजे न्यूज, गिरिडीह : अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पद्मेश्वर मिश्रा के स्थानांतरण के अवसर पर शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। डॉ. मिश्रा का स्थानांतरण रांची मुख्यालय में किया गया है।
इस मौके पर जिले के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें माला पहनाकर, बुके और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानपूर्वक विदाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. शेख मोहम्मद जफरुलाह ने की। उन्होंने डॉ. मिश्रा के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है। कार्यक्रम में नव पदस्थापित अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बालीनंद झा सहित रविशंकर, संजय कुमार सिंह, राजीव रंजन, मो. मोजाहिर, अरविंद कुमार, जितेंद्र कुमार, विरेंद्र कुमार और शिव प्रसाद यादव समेत कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे। सभी ने डॉ. मिश्रा के साथ बिताए गए समय को यादगार बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। समारोह के दौरान उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं और माहौल भावुक हो उठा। डॉ. मिश्रा ने भी सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि गिरिडीह में उनका कार्यकाल उनके लिए हमेशा विशेष और प्रेरणादायी रहेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top