गिरिडीह-जमुआ मुख्य मार्ग चौड़ीकरण में नटराज चौक की 24 दुकानें खाली करने का नोटिस

Advertisements

गिरिडीह-जमुआ मुख्य मार्ग चौड़ीकरण में नटराज चौक की 24 दुकानें खाली करने का नोटिस

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह-जमुआ मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण कार्य के तहत नटराज चौक स्थित नगर निगम द्वारा आवंटित 24 दुकानों को खाली कराने का नोटिस नगर निगम ने जारी किया है। नोटिस मिलने के बाद प्रभावित दुकानदारों और व्यापारिक संगठनों में चिंता बढ़ गई है।

इस मुद्दे पर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से नगर निगम कार्यालय में उपनगर आयुक्त के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में चैंबर अध्यक्ष राहुल बर्मन ने स्पष्ट आग्रह किया कि जब तक इन 24 दुकानों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक दुकानों को खाली नहीं कराया जाए। उपनगर आयुक्त ने भरोसा दिलाया कि इस मामले पर वरीय पदाधिकारियों और विभाग से विमर्श कर ठोस पहल की जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि तब तक इन दुकानों को अतिक्रमण की श्रेणी में रखकर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। बैठक में चैंबर सचिव गोपाल दास भदानी, कार्यकारी सदस्य राहुल कुमार और सर्राफा संघ के कई सदस्य मौजूद थे। व्यापारी प्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की कि विकास कार्यों के साथ-साथ व्यापारियों के हितों की भी रक्षा की जाए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top