गिरिडीह जिले में शुरू हुआ विशेष राजस्व समाधान अभियान

Advertisements

गिरिडीह जिले में शुरू हुआ विशेष राजस्व समाधान अभियान

अब पंचायत स्तर पर ही सुलझेंगी ज़मीन से जुड़ी समस्याएँ

डीजे न्यूज, गिरिडीह :

जिले के आम नागरिकों को राजस्व से जुड़ी परेशानियों से राहत दिलाने के उद्देश्य से गिरिडीह प्रशासन ने एक नई पहल की है। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव के निर्देश पर जिले के सभी अंचलों के 129 पंचायतों में हल्कावार विशेष राजस्व शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

इन शिविरों में भू-लगान, दाखिल-खारिज, आपसी बंटवारा, उत्तराधिकारी के आधार पर दाखिल-खारिज, तथा डिजिटाईजेशन के उपरांत खतियान और पंजी में हुई त्रुटियों के निराकरण जैसे मामलों का समाधान किया जाएगा।

उपायुक्त श्री यादव ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य है कि ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार सरकारी कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े। उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि शिविरों में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करें और आमजनों को हर संभव सहायता प्रदान करें।

जिला प्रशासन का यह कदम न केवल राजस्व व्यवस्था को पारदर्शी और सुगम बनाएगा, बल्कि लोगों के बीच प्रशासन के प्रति विश्वास भी मजबूत करेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top