गिरिडीह जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष चुने गए निर्मल झुनझुनवाला, राकेश मोदी सचिव

Advertisements

गिरिडीह जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष चुने गए निर्मल झुनझुनवाला, राकेश मोदी सचिव

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला गिरिडीह जिला मारवाड़ी सम्मेलन के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं। साथ ही राकेश मोदी सचिव निर्वाचित हुए हैं। इसके अलावा अशोक जैन पांडया, सुरेश जालान व डॉ. सज्जन कुमार डोकानिया संरक्षक चुने गए हैं। वहीं जीवन रामजी अग्रवाल एवं सुनील मोदी उपाध्यक्ष चुने गए हैं। बांके बिहारी शर्मा एवं रोहित जी जालान उप सचिव तथा सीए विकास खेतान कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। पूर्व अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं निवर्तमान अध्यक्ष सीए श्रवण केडिया हैं।
इधर उपरोक्त पदाधिकारियों ने निर्मल झुनझुनवाला के आवास पर उनकी अध्यक्षता में बैठक कर वर्ष 2026-27 के लिए कार्यकारिणी समिति गठित की।

कार्यकारिणी में प्रदीप अग्रवाल, डॉ० आरआर केडिया, शंभू जैन, राजेन्द्र बगड़िया, संजय जालान, संजय भुदोलिया, सुनील खण्डेलवाल, दिनेश खेतान, प्रदीप डोकानिया, प्रवीण बगडिया, पचम्बा, अनिल टिबड़ेवाल, दीपक मोदी, सीए संजय शर्मा, मुकेश जालान, अभिषेक छापरिया, नीलकमल भरतिया, धीरज कुमार जैन, राहल केडिया एवं अंकित सरावगी को शामिल किया गया है। वहीं
अनलि भुदोलिया, प्रभात खेतान एवं ध्रुव जी सोथालिया को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top