गिरिडीह एसपी व पुलिस ने बिरहोरटंडा में बांटे सैकड़ों कंबल

Advertisements

गिरिडीह एसपी व पुलिस ने बिरहोरटंडा में बांटे सैकड़ों कंबल

डीजे न्यूज, सरिया, गिरिडीह :

कड़ाके की ठंड से जूझ रहे गरीब और असहाय लोगों को राहत पहुंचाने के लिए गिरिडीह पुलिस द्वारा लगातार मानवीय प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सरिया प्रखंड के अमनारी बिरहोर टंडा गांव में विशेष कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित कर सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराए गए।

कार्यक्रम में गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार स्वयं पहुंचे और जरूरतमंदों के बीच एक-एक कर कंबल का वितरण किया। इस अवसर पर बगोदर–सरिया के एसडीपीओ धनंजय राम, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस अधिकारी के साथ अमनारी के मुखिया अजय यादव भी मौजूद थे।

एसपी डॉ. विमल कुमार ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीबों की मदद करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि गिरिडीह पुलिस केवल कानून-व्यवस्था ही नहीं, बल्कि सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन कर रही है। उन्होंने जरूरतमंदों से अपील की कि किसी भी तरह की सहायता के लिए वे प्रशासन से संपर्क करें।

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आयोजित इस कार्यक्रम से बिरहोर परिवारों सहित कई जरूरतमंदों को ठंड से बड़ी राहत मिली है। जिले में आगे भी इसी तरह के कंबल वितरण कार्यक्रम जारी रहेंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top