गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर बोलेरो पिकअप रेलिंग से टकराई, बाल-बाल बचा चालक

Advertisements

गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर बोलेरो पिकअप रेलिंग से टकराई, बाल-बाल बचा चालक
बराकर पुल पर एक सप्ताह में दूसरा हादसा, फिसलन बनी कारण
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ स्थित बराकर नदी पुल एक बार फिर हादसे का गवाह बना। बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से जा टकराया। गनीमत रही कि रेलिंग मजबूत थी, जिससे वाहन नदी में गिरने से बच गया और एक बड़ा हादसा टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो काफी तेज गति से पुल पार कर रही थी, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सीधे रेलिंग से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुल की रेलिंग पूरी तरह टूट गई, लेकिन बोलेरो वाहन वहीं रुक गई। यदि वाहन कुछ इंच और आगे बढ़ जाती, तो यह सीधा बराकर नदी में जा गिरता।
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और चालक को बाहर निकाला। संयोग से उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और यातायात को नियंत्रित किया। थोड़ी देर के लिए रास्ता बाधित रहा, लेकिन स्थिति को जल्द सामान्य कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि महज एक सप्ताह पहले इसी पुल से एक ट्रेलर रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरा था। तब भी दुर्घटना का कारण पुल पर फिसलन बताया गया था। इस बार भी हादसे की मुख्य वजह पुल पर जमी फिसलन मानी जा रही है, जो बारिश के चलते और भी खतरनाक हो गई है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पुल पर रेगुलर सफाई, फिसलन रोधी व्यवस्था और रेलिंग की मजबूती पर ध्यान दिया जाए, ताकि आगे किसी बड़े हादसे से बचा जा सके। बराकर पुल पर लगातार हो रहे हादसे चिंता का विषय बन गए हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top