गिरिडीह-डुमरी मार्ग पर फिर भीषण हादसा, दो कारें पेड़ से टकराईं

Advertisements

गिरिडीह-डुमरी मार्ग पर फिर भीषण हादसा, दो कारें पेड़ से टकराईं

बराकर पुल के पास देर रात दो गाड़ियां चकनाचूर, कई घायल

डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : गिरिडीह-डुमरी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 114A पर बराकर पुल के पास मंगलवार देर रात एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार में दौड़ रही स्कॉर्पियो SUV और मारुति सिडान दोनों ही अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरातफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सबसे पहले काले रंग की स्कॉर्पियो असंतुलित होकर पुल के पास पेड़ से जा टकराई। कुछ ही पल बाद पीछे से आ रही उत्तर प्रदेश नंबर की सफेद सिडान भी उसी स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज बताई जा रही है। पास ही चाय की दुकान चलाने वाली एक महिला ने बताया कि रात में जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। बाहर आने पर देखा कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त थीं और उनमें सवार लोग घायल अवस्था में तड़प रहे थे। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इसी पुल के पास सड़क हादसा हुआ था, जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सड़क के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर लगाए थे। बावजूद इसके हादसों का सिलसिला जारी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top