Advertisements


गिरिडीह–देवघर मार्ग पर बेंगाबाद में तालाब में गिरी कार, युवती की मौत
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह–देवघर मुख्य मार्ग पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के कर्णपुरा के पास गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज़ रफ्तार वरना कार अनियंत्रित होकर सीधा तालाब में जा गिरी। स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कार का शीशा तोड़कर उसमें सवार कोमल नामक युवती को बाहर निकाला गया और आनन-फानन में उसे गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचाया गया।

चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सीधे आईसीयू में भर्ती किया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
फिलहाल पुलिस कार में सवार युवक की तलाश कर रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कार खुद मृतका कोमल चला रही थी या कोई अन्य युवक कार चला रहा था। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है।
