गिरिडीह डीसी ने किया कई प्रखंडों का निरीक्षण 

Advertisements

गिरिडीह डीसी ने किया कई प्रखंडों का निरीक्षण 

“जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है।”

डीजे न्यूज, गिरिडीह : 

जिले के विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति जानने के उद्देश्य से जिला उपायुक्त रामनिवास यादव शनिवार को जिले के कई प्रखंडों के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने धनवार, सरिया और बगोदर प्रखंडों में चल रही योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सबसे पहले बिरहोर टोला में संचालित सरकारी योजनाओं की स्थिति देखी। उन्होंने आम नागरिकों से बातचीत कर योजनाओं के लाभ वितरण की जानकारी ली और संबंधित विभागों को सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।

इसके बाद उन्होंने धनवार प्रखंड के डोरंडा में केंद्रीय विद्यालय की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए संभावित भवनों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि —

“केंद्रीय विद्यालय संचालन के लिए उपयुक्त भवन चयन कर रांची को प्रस्ताव भेजा जाएगा। अनुमति मिलने के बाद अगले शैक्षणिक सत्र 2026-27 से कक्षाएं शुरू होंगी।”

उपायुक्त ने लाल बाज़ार बहु ग्राम जलापूर्ति योजना का भी निरीक्षण किया, जो 14 गांवों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बन रही है। उन्होंने कार्यपालक अभियंता को समय सीमा में पाइपलाइन बिछाने का निर्देश दिया ताकि आमजन को शीघ्र लाभ मिल सके।

इसके पश्चात उन्होंने धनवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी जायजा लिया और अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति, आपातकालीन सेवाओं आदि की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि —

“जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है।”

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त सरिया प्रखंड के मंदरामो पश्चिमी और बगोदर प्रखंड के अटका पंचायत पहुंचे, जहाँ उन्होंने मनरेगा योजनाओं, आम बागवानी, कुआं निर्माण, और मल्टी पर्पस बिल्डिंग के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और कहा कि —

“सभी योजनाएं जनता के जीवन स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं, इनका लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचे यह सुनिश्चित किया जाएगा।”

निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता (पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल-02), प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी धनवार, समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

 

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top