

























































गिरिडीह बस स्टैंड के पास डीटीओ ने चलाया सघन वाहन जांच, नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देश पर शुक्रवार को गिरिडीह बस स्टैंड के पास जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान ब्लैक स्पॉट, प्रेशर हॉर्न और मल्टी-हॉर्न का उपयोग करने वाले वाहनों पर नियमानुसार ऑन-द-स्पॉट कार्रवाई की गई। साथ ही वाहन चालकों को जागरूक किया गया कि अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण से स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।
जांच के दौरान नो-एंट्री ज़ोन, हेलमेट, सीटबेल्ट और ड्राइविंग लाइसेंस की विशेष रूप से जांच की गई। इस दौरान 40 से अधिक वाहन नो-एंट्री जोन में चलते पकड़े गए, जिनमें 30 बिना हेलमेट और 10 नो-एंट्री में गाड़ी चलाने के मामले शामिल थे। कुल मिलाकर करीब 70,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार ने लोगों से अपील की कि सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा कि हेलमेट/सीटबेल्ट का उपयोग, शराब पीकर वाहन न चलाना और पैदल चलने वालों की सुरक्षा का ध्यान रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।



