Advertisements


घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगा ग्रामीणों ने किया हंगामा
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): उत्क्रमित मध्य विद्यालय कालीपुर में बन रहे विद्यालय भवन निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया है। ग्रामीण निर्माण कार्य में घटिया बालू, छड़, ईट आदि सामग्री लगाने का आरोप लगा रहे थे। वे निर्माण कार्य की जांच की मांग कर रहे थे। इस संबंध में निर्माण कार्य का देखरेख कर रहे शिवराम सिंह ने प्राक्कलन के मुताबिक कार्य होने की बातें कही। उन्होंने यह भी कहा कि एस्टीमेट में फ्लाइएस ईट लगाने का निर्देश है। उन्होंने ग्रामीणों के आरोप को देखते हुए मंगलवार को विभाग के इंजीनियर एवं पदाधिकारी द्वारा इसकी जांच करने कालीपुर आने की बातें कहीं।
