
घरों में घुसा बारिश का पानी, मोटर पंप लगाकर लोग निकाल रहे पानी
डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:
लगातारवहो हो रही बारिश से वार्ड संख्या 41 अंतर्गत जामाडोबा के आलमनगर के क ई घरों में पानी फर्श तक घुस गया है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। इससे दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। गली-मोहल्लों में पानी भर जाने से स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक कठिनाई हो रही है। कीचड़ और गंदे पानी से संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। लोग अब घरों से बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं। स्थानीय लोगों में नगर निगम और जनप्रतिनिधियों के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि चुनाव के वक्त जनप्रतिनिधियों ने वोट मांगने के लिए दरवाज़े-दरवाज़े आते हैं लेकिन जीतने के बाद क्षेत्र की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं देते। आलमनगर की यह स्थिति कोई पहली बार नहीं है हर साल मानसून में यही हाल रहता है। बावजूद इसके अब तक स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई है। लोगों का कहना है कि बारिश खत्म होते ही संक्रामक बीमारियां फैलने लगती हैं। डेंगू, मलेरिया, त्वचा रोग जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं । स्थानीय लोगों ने नगर निगम से मांग की है कि क्षेत्र में बने नालों की समय-समय पर सफाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही बारिश से पहले ही जल निकासी की पूर्व तैयारी की जानी चाहिए ताकि हर साल लोगों को इस त्रासदी से निजात दिलाने की जरूरत न पड़े। यही हाल वार्ड संख्या 40 की भी है। जामाडोबा डुमरी दो नंबर में सुबह जोरदार बारिश के कारण आधा दर्जन घरों व बजाज शो रूम में पानी घुस गया। स्थानीय महिला बबिता देवी ने बताया कि हम सभी के घर के पीछे दोराबजी पार्क है। पार्क में पानी भरने से तथा सुबह अधिक बारिश होने के कारण घर के अंदर दो फीट पानी भर गया।जिससे खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गई। हम सभी लोग मोटर पंप मंगवाकर पानी निकलवाने का प्रयास कर रहे ताकि समस्या से छुटकारा मिल सके। उन्होंने इस तरह की समस्या के लिए नगर निगम को जिम्मेवार ठहराया।