

घर के बाहर से स्कार्पियो चोरी, हैरत में लोग 
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद:
गोविंदपुर -साहिबगंज सड़क किनारे स्थित हलकट्टा गांव निवासी विनोद कुमार के घर के बाहर खडी़ काले रंग की स्कार्पियो चोरी हो गई। भुक्तभोगी ने चोरी की शिकायत पूर्वी टुंडी थाना में दर्ज कराई है। स्कार्पियो गाड़ी की चोरी से लोग हैरत में हैं।
भुक्तभोगी ने बताया कि शुक्रवार की रात 10 बजे प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान बंद कर गाड़ी को दुकान के बाहर पार्किंग कर सोने चले गए। अहले सुबह चार बजे जब उठकर झाडू़-पोंछा करने के लिए दुकान पर पहुंचे तो देखा कि स्कार्पियो उक्त स्थान पर नहीं है। अपने घर में देखा कि स्कार्पियो की चाबी भी घर में ही मौजूद है। उन्होंने तुरंत अपने स्तर से खोजबीन की , लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दुकान में मौजूद सीसीटीवी को देखा, लेकिन पाया कि डीवीआर खराब है जिससे वीडियो फूटेज रिकॉर्ड नहीं हो पाया है।
थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि चोरी की एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस छानबीन में जुट गई है। बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
