Advertisements




घोड़थंबा पुलिस ने फरार आरोपित सयुब अंसारी को गिरफ्तार किया

डीजे न्यूज, राजधनवार,गिरिडीह : धनवार घोरथम्बा ओपी में दर्ज कांड संख्या 218/25 के प्राथमिक अभियुक्त सयुब अंसारी पिता जामिल अंसारी ग्राम नीमाडीह थाना घोड़थंबा ओपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। मामला 03.08.25 को दर्ज किया गया था, जिसमें धारा 191(2)/352/115(2)/118(1)/127(1)/109/74/117(2)/303(2)/351(2)/324(4) BNS के तहत कार्रवाई की जा रही है ¹।
