घोड़थंबा में जमीन विवाद को लेकर झड़प, महिला समेत आठ घायल 

Advertisements

घोड़थंबा में जमीन विवाद को लेकर झड़प, महिला समेत आठ घायल

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के घोड़थंबा ओपी क्षेत्र अंतर्गत रतवार डुमरडीहा गांव में जमीन विवाद और छेड़खानी का विरोध करना एक परिवार को महंगा पड़ गया। देर रात हुए इस हिंसक हमले में महिलाओं समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटना सोमवार देर रात की है जब रतवार डुमरडीहा गांव में जमीन विवाद और महिलाओं से छेड़खानी के विरोध को लेकर एक परिवार पर भैसुर मुमताज अली और उसके सहयोगियों ने हमला बोल दिया। आरोप है कि लाठी, टांगी, फरसा और तलवार से लैस हमलावरों ने परिवार के सभी सदस्यों को बेरहमी से पीटा।

इस हमले में सकीना खातून, शैतून खातून, साबिजन खातून, नौशाद अंसारी, माजदा खातून, हलीमा खातून, मिस्टर अंसारी और गांव के सदर इसराइल अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें हलीमा खातून और मिस्टर अंसारी की हालत चिंताजनक होने के कारण उन्हें इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है।

पीड़ितों का आरोप है कि मुमताज अली पहले भी अपने छोटे भाई की पत्नी से छेड़खानी करता था। विरोध करने पर उसने रियाज अंसारी, पेशावर अंसारी, हातिम अंसारी समेत पूरे परिवार के साथ मिलकर हमला कर दिया।

आरोप यह भी है कि हमले के दौरान गहने और घरेलू सामान भी लूट लिए गए। हमले से बीच-बचाव करने पहुंचे गांव के सदर इसराइल अंसारी को भी नहीं बख्शा गया और बुरी तरह पीटा गया।

घायलों ने घटना की लिखित शिकायत घोड़थंबा ओपी में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top