घाटशिला उपचुनाव लड़ेगा जेएलकेएम, प्रत्याशी की घोषणा शीघ्र : जयराम महतो

Advertisements

घाटशिला उपचुनाव लड़ेगा जेएलकेएम, प्रत्याशी की घोषणा शीघ्र : जयराम महतो
डीजे न्यूज, धनबाद :आगामी घाटशिला उपचुनाव को लेकर झारखंड जनता क्रांति मोर्चा (जेएलकेएम) ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। पार्टी की केंद्रीय समिति की अहम बैठक सोमवार को तोपचांची में प्रकृति, पहाड़ और जंगलों के बीच आयोजित की गई, जिसमें संगठन के शीर्ष नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जयराम महतो ने की। बैठक में घाटशिला उपचुनाव को लेकर लंबी चर्चा और विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जेएलकेएम पार्टी इस चुनाव में पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी।
अध्यक्ष जयराम महतो ने कहा कि पार्टी आने वाले दिनों में अपने संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद आधिकारिक प्रत्याशी की घोषणा करेगी। उन्होंने कहा, “बिगुल बज चुका है, सेना तैयार है। जेएलकेएम घाटशिला की धरती से संघर्ष का नया अध्याय लिखेगी। सभी साथियों को शुभकामनाएँ — संघर्ष जारी रहेगा।”
बैठक में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह चुनाव झारखंड की अस्मिता और जन अधिकारों की लड़ाई का प्रतीक होगा, जिसमें जेएलकेएम जनता के मुद्दों को मजबूती से उठाएगी। सिल्ली के पार्टी नेता देवेंद्रनाथ महतो भी बैठक में शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top