घाघरा साइंस कॉलेज के छात्रों ने किया राजदाह धाम का अध्ययन  

Advertisements

घाघरा साइंस कॉलेज के छात्रों ने किया राजदाह धाम का अध्ययन  

डीजे न्यूज, बगोदर गिरिडीह : घाघरा साइंस कॉलेज, बगोदर के भूगोल विभाग के सत्र 2022-26 के स्नातक सेमेस्टर-6 के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के तहत राजदाह धाम का दौरा किया।

भ्रमण कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के सचिव अशोक यादव ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया। इस शैक्षणिक भ्रमण का नेतृत्व प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुबीर कुमार ख्वास एवं भूगोल विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अमृता ज्योति टोप्पो ने किया। उनके साथ प्रोफेसर वासुदेव महतो, डॉ. सुनीता कुमारी और अजय कुमार भी उपस्थित रहे। इस दौरान विभाग के कुल 43 छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने राजदाह धाम की भौगोलिक स्थिति, पर्यावरणीय पहलू, सामाजिक और धार्मिक महत्व का अध्ययन किया। छात्रों ने प्राकृतिक भू-आकृति और क्षेत्रीय पर्यावरण की गहन जानकारी प्राप्त की।

शिक्षकों ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण से छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होता है और वे भूगोल विषय की वास्तविक समझ विकसित कर पाते हैं, जिससे उनके शैक्षणिक ज्ञान में उल्लेखनीय वृद्धि होती है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top